विधानसभा चुनावों में टिकट आबंटन पर धूमल ने दिया यह बड़ा बयान

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2017 - 01:05 AM (IST)

बड़सर: आगामी विधानसभा चुनावों में टिकट आबंटन का आधार जीतने की क्षमता होगा, न की नया-पुराना चेहरा। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कही। धूमल ने स्पष्ट किया कि चेहरा नया हो या पुराना, जो जिताऊ होगा, पार्टी उसे ही चुनावी मैदान में उतारेगी। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि टिकट आबंटन के लिए भाजपा में शीघ्र ही प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा तथा पार्टी हाईकमान द्वारा लिए गए टिकट आबंटन के निर्णय पर जो प्रश्न उठाएगा, उसे पार्टी बाहर का रास्ता दिखाने से गुरेज नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी टिकट आबंटन में नए चेहरों को प्राथमिकता देने के मामले में इस बात को भी सुनिश्चित किया जाएगा कि उसमें जीतने की क्षमता है भी या नहीं तथा उम्मीदवार का जिताऊ होना ही मुख्य आधार होगा। 

मुख्यमंत्री को न प्रदेश की चिंता और न ही प्रदेशवासियों की
उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री की हालत इतनी कमजोर हो चुकी है कि न तो लॉ एंड ऑर्डर उनके कंट्रोल में है और न ही शासकीय व्यवस्था पर उनका नियंत्रण रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उनके कार्यालय पर नियंत्रण रखने वाले एक समूह विशेष की वजह से पूरे प्रदेश में अव्यवस्था का आलम है तथा ऐसा लग रहा है कि प्रदेश को शासकीय व्यवस्था नहीं बल्कि माफिया व्यवस्था चला रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीने में पूरे प्रदेश में ऐसा माहौल बना हुआ है जिसने देवभूमि को पूरे देश में शर्मसार करके रख दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कोर्ट केसों में इतने उलझे हुए हैं कि उन्हें न तो प्रदेश की चिंता है और न ही प्रदेशवासियों की। यही कारण है कि आए दिन नए-नए कांड सामने आ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News