इन दो युवाओं का इंडिया बॉक्सिंग कैंप के लिए हुआ चयन, हिमाचल में खुशी की लहर

punjabkesari.in Monday, Nov 13, 2017 - 04:40 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): हिमाचल के इन दो युवकों का इंडिया बॉक्सिंग कैंप के लिए चयन हुआ है। सुंदरनगर के बोबर के वीरेंद्र ठाकुर और जरल के आशीष चौधरी की इस कामयाबी से पूरे हिमाचल में खुशी की लहर है। बताया जाता है कि वीरेंद्र इस समय भारतीय सेना और आशीष तहसील कल्याण अधिकारी के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। खास बात यह है कि वीरेंद्र और आशीष ने अपने खेल जीवन की शुरुआत 2008 से सुंदरनगर से की और कई बार हिमाचल के लिए मैडल भी जीते। 


हाल ही में विशाखापट्टनम में हुई नैशनल बॉक्सिंग चैंपियनशीप में उसने सिल्वर मैडल जीतकर हिमाचल का नाम रोशन किया। आशीष हिमाचल के अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जो बॉक्सिंग में पिछले साल यूक्रेन में हुई अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। दोनों की इस कामयाबी से परिजनों और गांववालों में खुशी की लहर है। यह कैंप 13 नवंबर से 31 मार्च तक पंजाब के पटियाला में एनआईएस में आयोजित किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News