यहां बस सेवा बंद होने से यात्रियों को झेलनी पढ़ रही परेशानी

punjabkesari.in Monday, Oct 09, 2017 - 05:09 PM (IST)

चैल : हिमाचल परिवहन निगम द्वारा एक मात्र बस सेवा को भी वाया चलाकर यात्रियों को परेशानी में डाला जा रहा है। चैल से सुबह 6.30 पर चलने वाली परिवहन निगम की शिमला को कुफरी के रास्ते चलने वाली बस सेवा काफी लंबे समय से बंद है। सुबह एक मात्र बस सेवा गिरी पुल से चल कर चैल साढ़े 8 पहुंचती है। कुछ समय से उक्त बस सेवा को शिलोनवाग से वायाभराड़िया-दरभोग कर दिया गया है, जिसमें लगभग एक घंटा और आने-जाने में लग जाता है।  समस्या यहां ही खत्म नहीं होती पीरन-शिमला बस सेवा जोकि आरंभ में शिमला लोकल डिपो के द्वारा वाया कुफरी चलाई गई थी इसको वाया जुन्गा कर दिया गया जबकि पीरन के लोगों द्वारा  मांग की जा रही है कि वाया कुफरी बस उपलब्ध करवाई जाए। कोटी कालेज के छात्र-छात्राएं और कोटी स्कूल में पढऩे वाले बच्चे भी यहां अपनी बस से उतर कर सरकारी बस का इंतजार करते हैं।

बसों की हालत संतोषजनक नहीं 
हिमाचल परिवहन निगम द्वारा कुफरी के रास्ते चलने वाली शिमला से सुबह 10.15 की बस सेवा, दोपहर 1.15 पर चैल-झाझा बस सेवा और सायं साढ़े 5 बजे पर चलने वाली बसें पहले ही बंद हैं। झाझा बस सेवा बाबा भलखु के गांव को एक मात्र बस सेवा थी। चैल-कालका चंडीगढ़ मार्ग पर भी बसों की हालत संतोषजनक नहीं है। चैल, जनेड़घाट, नंगाली, सकोडी, बांजानी व झाझा पंचायत के लोगों की मांग है कि सुबह सरकारी बसें उपलब्ध करवाई जाएं। इस बारे में शिमला डिपो 3 के प्रबंधक गुरवचन सिंह ने बताया कि गिरीपुल रूट के वाया चलने पर उनको इस बात की जानकारी नहीं है, उन्होंने हाल ही में प्रबंधक का कार्यभार संभाला है। फिर भी वह इस की छानबीन करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News