ग्रामीणों ने टोल टैक्स से बचने को निकाला यह नया तरीका

punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2017 - 12:06 PM (IST)

जसवां-परागपुर: आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा हिमाचल की सीमाओं पर लगाए टोल बैरियर धारकों को प्रतिदिन हजारों रुपए की आय का नुकसान हो रहा है। यह बात स्वां ब्रिज पर लगाए गए टोल बैरियर के संचालक सुमित डढवाल ने कही। सुमित डढवाल ने कहा कि जसवां-परागपुर विस क्षेत्र की सीमा तक पहुंचने के लिए पंजाब प्रांत से 3-4 सीधे रास्ते हैं, जिसके माध्यम से वाहन चालक आसानी से टोल बचाने में सफल हो जाते हैं जबकि टोल धारकों को टोल के रूप में प्रतिमाह लाखों रुपए का चूना लग रहा है। 


ग्रामीणों ने स्वां के माध्यम से निकाले चोर रास्ते
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने स्वां के माध्यम से चोर रास्ते निकाल लिए हैं, यहां से सीधे मेन सड़क के साथ संपर्क कर गंतव्य तक पहुंचा जा सकता है। इस संदर्भ में सहायक आबकारी एवं कराधान आयुक्त बी.के. महाजन ने बताया कि अगर चोर रास्तों से कर की चोरी हो रही है तो उस पर शीघ्र अंकुश लगाने के लिए कारगर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस संदर्भ में सिंगल विंडो क्लीयरैंस एजैंसी सदस्य सचिव एस.के. शर्मा ने बताया कि उन्हें मामले की कोई जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो जांच की जाएगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News