शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन CM ने की सूरज के परिजनों को 3 लाख रुपए देने की घोषणा (Video)

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2018 - 04:49 PM (IST)

धर्मशाला: सीएम जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन गुड़िया मामले में पुलिस हिरासत में मारे गए नेपाली मूल के सूरज के परिजनों को सरकार ने तीन लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने यह घोषणा राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान की।  


उल्लेखनीय है कि 6 जुलाई 2017 को गुड़िया के रेप व हत्या मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें से एक आरोपी सूरज की कोटखाई पुलिस लॉकअप में हत्या हो गई थी। जनाक्रोश फूटने पर यह मामला सीबीआई को सौंपा गया। सीबीआई की टीम ने सूरज की हत्या के आरोप में 29 अगस्त को पुलिस की एसआईटी में शामिल आईजी समेत कुल 8 पुलिस वालों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद एसपी शिमला की गिरफ्तारी भी हुई थी। ये सभी आरोपी अब न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं। इतना ही नहीं इस दौरान बीजेपी ने प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News