इस कॉलेज में पहले ही दिन 125 छात्रों ने किया ऑनलाइन आवेदन

punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2017 - 01:45 PM (IST)

ऊना : हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पहले व तीसरे समेस्टर के लिए एडमिशन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो गई है। शाम 5 बजे के करीब 125 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया। जबकि पहले ही दिन पहले, तीसरे व पांचवें सेमेस्टर में एडमिशन के लिए करीब 1033 प्रोस्पेक्टस बिक गए हैं। ऊना कॉलेज प्रशासन द्वारा ऑनलाइन एडमिशन के लिए विद्यार्थियों को 3 हेल्प डेस्क बीसीए, एमसीए व बीबीए लैब में लगाए गए हैं।

कालेज में ऑनलाइन एडशिमन के लिए पुख्ता प्रबंध
जानकारी के मुताबिक, पहले व तीसरे सेमेस्टर के एडमिशन ऑनलाइन हो रहे हैं, जबकि पांचवें सेमेस्टर के एडमिशन ऑफ लाइन प्रक्रिया द्वारा हो रहे हैं। ऑफ लाइन मोड में एसवीएसडी कालेज भटोली में सबसे ज्यादा 450 प्रोस्पेक्टस बिके, जबकि बंगाणा कालेज में 166, हरोली में 17, दौलतपुर चौक में 205, अंब में 150, हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द में 20 तथा राजकीय कालेज खड्ड में 25 प्रोस्पेक्टस बिके हैं। ऊना कालेज के प्राचार्य त्रिलोक चंद ने कहा कालेज में ऑनलाइन एडशिमन के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। विद्यार्थी कैफे में जाने के बदले कालेज द्वारा लगाए गए हेल्प डेस्क में आकर एडमिशन करवाएं।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन एडमिशन के लिए विद्यार्थियों की ई-मेल आईडी व आधार कार्ड होना अनिवार्य है। ऊना कालेज के प्रो. गौरव ने बताया कि विद्यार्थी मोबाइल फोन से अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की पीडीएफ फाइल बनाकर अपलोड कर सकते हैं। इसके चलते वे बिना किसी शुल्क के स्वयं घर बैठे-बैठे भी एडमिशन ले सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News