CM ने बिना नाम लिए बिंदल पर साधा निशाना, बताया Imported नेता

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2017 - 04:21 PM (IST)

नाहन (सतीश): नाहन पहुंचे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने एक बार फिर बीजेपी विधायक राजीव बिंदल पर निशाना साधा है। हालांकि सीएम ने उनका नाम न लेते हुए इशारों ही इशारों में लोगों को बाहरी नेता को न चुनने की सलाह भी दे डाली। उम्मीद की जा रही थी कि मुख्यमंत्री नाहन में जनसभा के दौरान कोई बड़ा राजनीतिक बयान देंगे। सीएम ने बिना राजनीतिक बयान दिए मंच छोड़ा फिर एकदम उन्होंने दोबारा मंच संभाला और सिरमौर के लोगों को नसीहत दे डाली कि यहां पांचों सीटों पर स्थानीय उम्मीदवार होने चाहिए न कि किसी बाहरी के। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव में नेता चाहे कोई भी हो मगर स्थानीय होना चाहिए। 


सीएम बोले- पीएम का हिमाचल में स्वागत
हाल ही में सीएम के सिरमौर जिला में 3 प्रवास हुए और हमेशा बिंदल सीएम के निशाने पर रहे हैं। वहीं चुनावी समय में पीएम के हिमाचल दौरे को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देते हुए वीरभद्र सिंह ने कहा कि मोदी जी का स्वागत है, मोदी भारत के पीएम हैं जब चाहे यहां आ जा सकते हैं। चुनावी समय में सीएम के तेवर तल्ख दिख रहे हैं। यह तो साफ है कि प्रदेश के मुखिया विपक्षी पार्टी को बख्शने के मुड़ में नहीं है। यह अलग बात है कि वीरभद्र इन दिनों कुछ अपनी ही पार्टी के नेताओं के निशाने पर हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News