पुलिस की भर्ती के लिए युवाओं को पुकार रहा ये शहर, जज्बा हैं तो आजमाएं किस्मत

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2017 - 12:17 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में जिला शिमला पुलिस को आबंटित किए गए 127 पदों पर 1 सितम्बर से विभाग भर्ती करने जा रहा है। इनमें 92 पुरुष, 12 पुरुष चालक एवं 23 महिलाओं के पद भरे जाएंगे। जिला पुलिस का कहना है कि जिन उम्मीदवारों ने भर्ती हेतु इस जिला में आवेदन किया है, के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण दिनांक 1 से 8 सितम्बर तक पुलिस लाइन भराड़ी में आयोजित किया जा रहा है। उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना होगा कि प्रार्थी का नाम हिमाचल प्रदेश के किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हो। आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होनी अनिवार्य है। आवेदक सामान्य वर्ग का है तो उसकी आयु 18 से 23 वर्ष हो। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाती व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 18 से 25 वर्ष, गृह रक्षक के लिए 20 से 28 वर्ष तथा विशिष्ट खिलाड़ियों के लिए जिनका नाम निदेशक खेल एवं युवा विभाग द्वारा प्रायोजित हो, की आयु 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस कार्यालय की आदेश वाहक शाखा (ओ.एस.आई. ब्रांच) से दूरभाष संख्या 0177-2652123 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह रखना होगा ध्यान 
जिन उम्मीदवारों ने उपरोक्त पुलिस भर्ती हेतु इस कार्यालय में अपने आवेदन पत्र प्रस्तुत किए हैं, को सूचित किया गया है कि वे दर्शायी गई तिथि के अनुसार पुलिस लाइन भराड़ी में अपने-अपने मूल दस्तावेजों व 4 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ सहित प्रात: 7 बजे रिपोर्ट करें। सभी पात्र आवेदकों को बुलावा पत्र संबंधित थानों के माध्यम से भेजे जा रहे हंै। यदि किसी पात्र उम्मीदवार, जिसने आरक्षी पद पर साक्षात्कार हेतु आवेदन किया है, को किसी कारणवश कॉल लैटर नहीं मिले हैं तो ऐसे उम्मीदवार भी निर्धारित तिथि को पुलिस लाइन भराड़ी में आकर अपना कॉल लैटर प्राप्त कर सकते हंै और अपना फीजिकली टैस्ट भी दे सकते हैं। इसके अलावा दिनांक 25 सितम्बर तक यदि किसी आवेदक को कॉल लैटर न मिलें तो वे इस कार्यालय की आदेश वाहक शाखा से सम्पर्क कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News