भीषण अग्निकांड : इलैक्ट्रोनिक व करियाने की दुकान जलकर राख

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2017 - 01:32 AM (IST)

हमीरपुर: हमीरपुर जिला के अंतर्गत आते विकास खंड बिझड़ी व भोरंज उपमंडल में 2 दुकानों में लगी भीषण आग से लाखों का नुक्सान हो गया। पहले मामले में विकास खंड बिझड़ी की ग्राम पंचायत चकमोह के अंतर्गत पडऩे वाले चकमोह बाजार में एक दुकान में आग लग गई, जिसमें बिजली का सामान रखा हुआ था। यह विपिन कुमार पुत्र गगन सिंह गांव व डाकघर झबोला जिला बिलासपुर की है। सोमवार को किसी कार्य के चलते वह दुकान से बाहर गया हुआ था व उसकी पत्नी कांता देवी दुकान पर बैठी थी। कांता देवी शाम को 6 बजे दुकान बंद कर अपने क्वार्टर चली गई। उसके थोड़ी देर बाद दुकान में आग लग गई जिसे लोगों की मदद से बुझाया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने से तकरीबन 50 से 60 हजार रुपए का नुक्सान हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस  मामले की छानबीन में जुट गई है।

करियाने की दुकान में आग से 3 लाख रुपए का नुक्सान
दूसरे मामले में उपमंडल भोरंज के गांव सासन (भरेड़ी) में गत रात्रि एक करियाना की दुकान में आग लग गई जिससे करीब 3 लाख रुपए का नुक्सान होने का अनुमान है। रमेश चंद सहगल पुत्र किशोर चंद ने अपनी दुकान किराए पर बिशन दास पुत्र मुंशी राम को दी थी जिसमें उन्होंने करियाना इत्यादि का सामान रखा है। रात्रि 12 बजे अचानक लगी आग से दुकान में रखा सारा सामान राख हो गया। जब तक कि लोग इकट्ठा होकर आग पर काबू पाने का प्रयास करते तब तक सब कुछ राख हो चुका था। इसके बारे में तहसीलदार भोरंज अमर सिंह का कहना है कि आग लगने की जानकारी मिलते ही हलका पटवारी तृप्ता कुमारी धीरड़ को मौके की रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News