स्कूलों में फॉर्मल ड्रैस पहनकर आएंगे शिक्षक, नहीं तो होगी यह कार्रवाई

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2017 - 02:01 AM (IST)

शिमला: स्कूलों में शिक्षकों ने यदि फॉर्मल ड्रैस नहीं पहनी तो उनकी खैर नहीं। प्रदेश सरकार के आदेशों के बाद अब शिक्षा विभाग ने भी स्कूलों में इन आदेशों की पालना के निर्देश दिए हैं। इसके बाद स्कूलों में शिक्षक फॉर्मल ड्रैस ही पहन कर आएंगे। इस मामले को लेकर उच्च शिक्षा निदेशक बी.एल. विंटा ने बताया कि स्कूलों में फॉर्मल ड्रैस पहनना अनिवार्य होगा अगर स्कूल में कोई ऐसा मामला आता है तो उन शिक्षकों को नोटिस जारी किए जाएंगे। इसके बाद भी अगर शिक्षकों ने आदेश का पालन नहीं किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर बनाई गई कमेटियों को भी इसके संबंध में निर्देश दिए गए हैं कि वे सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण कर शिक्षकों के पहनावे को भी जांचें तथा इसकी रिपोर्ट निदेशालय को भेजें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News