वीरभद्र की सीट पर सस्पेंस हुआ खत्म, 20 को यहां से भरेंगे नामांकन

punjabkesari.in Friday, Oct 13, 2017 - 12:59 PM (IST)

शिमला (राजीव): मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के चुनाव क्षेत्र को लेकर पिछले कई महीनों से लग रही अटकलों पर विराम लग गया है। वीरभद्र सिंह का ठियोग से चुनाव लड़ना तय हो गया है। कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है। ट्वीट में लिखा गया है कि मुख्यमंत्री 20 अक्टूबर को 11 बजे ठियोग से अपना पर्चा दाखिल करेंगे। पिछले कई दिनों से ठियोग और अर्की का नाम सीएम के चुनाव क्षेत्र के तौर पर लिया जा रहा था। ऐसे में अब ये भी तय हो गया है कि आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स चुनाव नहीं लड़ेंगी। विद्या स्टोक्स ने अपना स्वास्थ्य का हवाला देते हुए चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। 2012 के चुनाव में वीरभद्र सिंह ने शिमला ग्रामीण से चुनाव लड़ा था। इस बार शिमला ग्रामीण सीट से उनके पुत्र विक्रमादित्य सिंह के उतरने के कयास लगाए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News