स्वच्छ भारत मिशन के लिए जैदेवी पंचायत ने की ‘यह’ पहल

punjabkesari.in Monday, Nov 21, 2016 - 12:59 AM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): सुंदरनगर उपमंडल में स्वच्छ भारत मिशन के लिए अग्रणी जैदेवी पंचायत ने रविवार को एक विशेष कार्यक्रम के दौरान हर परिवार को एक-एक 32 किलो क्षमता का डस्टबिन भेंट किया।

इस अवसर पर पंचायत प्रधान ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के लिए अग्रणी रहे मंडी जिला प्रदेश भर में ठोस व तरल निष्पादन में भी आगे है। इसी कड़ी में उपमंडल स्तर पर जैदेवी पंचायत भी अग्रणी है, जहां ठोस व तरल कचरा निष्पादन योजना को मूर्तरूप देने का कार्य करीब पूरा किया जा चुका है।

पंचायत प्रधान ने कहा कि पंचायत में वर्तमान में तरल गंदगी के निष्पादन के लिए 680 सोखता गड्ढों का निर्माण हो चुका है जबकि गोबर आदि के निष्पादन के लिए 592 वर्मिंग कम्पेास्ट के पिट तैयार किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ आज 32 किलो की क्षमता के 870 डस्टबिन ठोस कचरे के लिए हर परिवार, आंगनबाड़ी केंद्र, आयुर्वैदिक अस्पताल व तमाम स्कूलों में प्रयोग करने के लिए दिए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News