सुक्खू ने BJP विधायक को लिया आड़े हाथों, बोले-विकास करवाने में फेल अग्निहोत्री

punjabkesari.in Saturday, May 20, 2017 - 02:58 PM (IST)

नादौन: प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीजेपी विधायक विजय अग्निहोत्री को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने बदारन, सनाही व गलूं में जनसमस्याएं सुनने के दौरान कहा कि अग्निहोत्री झूठ की राजनीति करते हैं। उनके पास दूसरों को बदनाम करने के अलावा कोई काम नहीं है। वह कभी उन पर अवैध खनन के झूठे आरोप लगाते हैं, तो कभी क्रशर मालिकों को शह देने की बात कहते हैं, जबकि उन्हें यह शायद याद नहीं कि सभी क्रशर बीजेपी के नेताओं या उनके करीबियों के हैं। 


अग्निहोत्री विधायक निधि का हिसाब देने से क्यों हिचकिचा रहे
अग्निहोत्री को सालाना एक करोड़ दस लाख रुपए की विधायक निधि मिलती है, जबकि सांसद अनुराग ठाकुर को पांच करोड़ सालाना। दोनों ही नेताओं से जवाब चाहिए कि इसमें से नादौन के विकास में कितनी राशि खर्च की है। चूंकि अग्निहोत्री पर तो उनके कार्यकर्ता ही विधायक निधि का दुरुपयोग करने और उसे रिश्तेदारों में बांटने का आरोप लगा रहे हैं। सुक्खू ने कहा कि अग्निहोत्री नमस्ते ही काफी, काम से माफी के सिद्धांत पर काम करते हैं। उनका नादौन के विकास में कोई योगदान नहीं है। उन्होंने कहा कि वह चुनाव हारने के बावजूद लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं। उन्होंने  विधायक को बीते दस साल का हिसाब जनता को देने की मांग की है। चूंकि इससे पहले बीजेपी की सरकार ही पांच साल प्रदेश में थी। उन्होंने कहा कि अग्निहोत्री विधायक निधि का हिसाब देने से क्यों हिचकिचा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News