खूंटा गाड़ व बैल पूजन के साथ राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2017 - 05:33 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): स्वास्थ्य एवं राजस्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने बुधवार को विश्राम गृह से नगौण खड्ड तक एक भव्य जलेब की अगुवाई करते हुए 7 दिवसीय राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले का नगौण खड्ड में बैल पूजन व खूंटी गाड़ का शुभारंभ किया। उसके उपरांत जवहार पार्क सुंदरनगर में जनता को संबोधित करते हुए कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि एक समय था जिसके पास सबसे अच्छे बैल होते थे उसे सबसे अच्छा किसान कहा जाता था और सुंदरनगर नलवाड़ मेले में करोड़ों रुपए का व्यापर होता था लेकिन आधुनिक तकनीक आने से यह व्यपार हजारों और लाखों रुपए पर सिमट गया। मेले में बैलों की संख्या अधिक होने से जहां सरकार को फायदा होता था, वहीं मेले के आयोजन के लिए किसी प्रकार की कमी नहीं आती थी, जिसका आकलन नलवाड़ मेला सुंदरनगर को देख कर लगाया जा सकता है। 

नेरचौक मैडीकल कालेज अगस्त में शुरू 
उन्होंने कहा कि मेले हमारी संस्कृति हैं, इन्हें संजो कर रखने के लिए मेलों में बढ़-चढ़कर भाग लें और उन्होंने किसान की बात करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने 4 साल में थोक का विकास किया और मंडी जिला के नेरचौक मैडीकल कालेज को 100 सीटों के साथ अगस्त में शुरू कर दिया जाएगा। वहीं इस मौके पर सी.पी.एस. सोहन लाल ठाकुर ने भी अपने विचार रखे और कहा कि प्रदेश सरकार ने 4 सालो में प्रदेश में विकास के आयाम स्थापित किए हैं और प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की ही सरकार बनेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News