जल्द नए रूप में दिखेगा प्रसिद्ध जाखू मंदिर, CM ने किया शिलान्यास

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2017 - 12:09 PM (IST)

शिमला: राजधानी शिमला के प्रसिद्ध जाखू मंदिर परिसर का नए सिरे से सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इतना ही नहीं मंदिर के साथ -साथ इसके मुख्य गेट का भी नए सिर से निर्माण होगा। इस पर 1.32 करोड़ रुपए खर्च होंगे। दरअसल वीरभद्र सिंह ने मंगलवार सुबह जाखू पहुंचकर इसका शिलान्यास किया। उन्होंने वहां मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। उन्होंने कहा कि यहां पर पहाड़ी शैली की स्लेटे लगेंगी। इसके अलावा परिसर में औषधीय और अन्य पौधे भी लगेंगे और मंदिर परिसर के प्रांगण को समतल किया जाएगा। इसकी नक्काशी पत्थरों से होगी। मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अन्य मूलभूत सुविधाएं भी सृजित की जाएंगी। 
PunjabKesari

मंदिर ट्रस्ट ने सौंदर्यीकरण की बनाई योजना
जाखू मंदिर में स्थानीय लोगों के साथ-साथ सैलानी भी भारी तादाद में पहुंचते हैं। सैलानी यहां हनुमान जी के दर्शन करते हैं और प्राकृतिक सौंदर्य को भी निहारते हैं। इस मंदिर से शिमला शहर का भी शानदान नजारा देखने को मिलता है।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News