120 वीर जांबाजों की धुनों से गूंजा सेना का यह ऐतिहासिक स्टेडियम, देश रक्षा के लिए ग्रहण की शपथ

punjabkesari.in Sunday, Nov 12, 2017 - 05:25 PM (IST)

सुबाथू (सोलन): सुबाथू में सेना का ऐतिहासिक सलारिया स्टेडियम उस समय जांबाजों की धुनों से गूंज उठा जब यहां वीरों ने शपथ ग्रहण की। इस मौके पर स्टेडियम में सभी वीरों के परिजन और रिश्तेदार उमड़े थे। यहां 14 जीटीसी में कड़े प्रशिक्षण के बाद 131 कोर्स के 120 जवान पासआउट हुए। उन्होंने गीता पर हाथ रखकर देश सेवा की शपथ ग्रहण की। 
PunjabKesari

इसके अलावा सोना की एक टुकड़ी ने राष्ट्रीय गीत की धुन पर तिरंगे को लेकर मार्च पास्ट निकालकर 14 जीटीसी के सेना अध्यक्ष ब्रिगेडियर आरएस रावत वीएसएम को सलामी दी। उसके सम्मान में स्टेडियम में बैठे सभी लोगों ने तिंरगे को सलामी दी। 42 हफ्ते के कड़े प्रशिक्षण के दौरान 1/1 जीआर के गणेश पूरी को बेस्ट रेक्रूट चुना गया। इस समारोह के मौके पर सेंटर की प्रथा अनुसार ब्रिगेडियर आरएस रावत ने बेस्ट रेक्रूट को चांदी की खुखरी देकर सम्मानित किया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News