Watch Video: आसमान से बरसी राहत: बर्फ से सफेद हुए पहाड़, बारिश से भीगे मैदान

punjabkesari.in Monday, Dec 11, 2017 - 04:09 PM (IST)

शिमला: सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बादल छाए रहे। शिमला समेत कई जगहों पर बारिश हुई है। चंबा के डलहौजी में बारिश के साथ-साथ ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। पांगी में 3 इंच बर्फ दर्ज हुई है। इसके अलावा मनाली के रोहतांग पर आधा फुट बर्फ गिरी है। हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने दो दिन तक भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।
PunjabKesari

14 दिसंबर तक रहेगा मौसम खराब 
कोकसर में 4 इंच और केलांग में भी 2 इंच बर्फबारी हो रही है। साथ ही हमीरपुर और ज्वालामुखी में भी बारिश हो रही है। मनाली एसडीएम, डीएसपी और बीआरओ ने रोहतांग दर्रे का दौरा किया है। रोहतांग दर्रे के दोनों और से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। बर्फबारी के चलते लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार 14 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम का मिजाज खराब रहेगा। 
PunjabKesari

बारिश से किसानों के चेहरे पर लौटी खुशी
2 महीने से किसानों को बारिश का इंतजार था। क्योंकि उनकी फसलों को पानी की जरूरत थी। जो अब पूरी हो गई है। बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी झलक रही है। वहीं लोगों को सूखी सर्दी से राहत मिली है। 
PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News