खेत में सांप तो जंगल में मधुमक्खी बनकर आई मौत

punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2017 - 11:38 PM (IST)

पंचरुखी/जयसिंहपुर: जिला कांगड़ा के अंतर्गत आते पंचरुखी व जयसिंहपुर में संर्पदंश व मधुमक्खियों के काटने से 2 लोगों की मौत हो गई। पहले मामले में पंचरुखी के अंतर्गत आते गांव मनियाड़ा में सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी किशोरी लाल खेतों में पशुओं के लिए घास काट रहा था कि अचानक घास में बैठे सांप ने उसे डस लिया। इसके बाद परिजन उसे पालमपुर अस्पताल लाए जहां से उसे गंभीर हालत में टांडा अस्पताल रैफर किया गया परंतु सांप का जहर इतना फैल गया कि उसकी मौत हो गई। उक्त व्यक्ति की मौत से गांव में शोक की लहर है।   

PunjabKesari

मधुमक्खियों के काटने से बुजुर्ग की मौत
दूसरे मामले में जयसिंहपुर के निकटवर्ती गांव छैंटी में मधुमक्खियों के काटने से एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 85 वर्षीय मक्खन लाल गांव के साथ लगते जंगल में बकरियां चराने गया था कि अचानक मधुमक्खियों के एक झुंड ने उस पर हमला कर दिया। बुजुर्ग के दामाद प्रताप चंद ने बताया कि करीब 200 मधुमक्खियां उसके ससुर पर बैठ गईं और उन्हें डंक मार दिए जिससे करीब 15 मिनट में ही उसकी मौत हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News