हिमाचल के 50 हजार युवाओं को प्रशिक्षण देगा कौशल विकास निगम

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2017 - 11:58 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम आगामी 3 सालों में प्रदेश के 50,000 युवाओं को विभिन्न कौशल प्रशिक्षण प्रदान करेगा। इनमें से वर्ष, 2017-18 में 28,000 युवाओं को विभिन्न कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ किए गए हैं, जिसके लिए ए.डी.बी. की तरफ से 640 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता के प्रस्ताव को भारत सरकार की स्वीकृति मिल गई है। यह जानकारी प्रदेश कौशल विकास निगम के निदेशक मंडल की चौथी बैठक में दी गई। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें तकनीकी शिक्षा मंत्री जी.एस. बाली तथा उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी उपस्थित थे।

युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना सरकार का मुख्य लक्ष्य
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का मुख्य लक्ष्य प्रदेश के अधिकतम युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध करवाना है। बैठक में निगम के प्रबंध निदेशक राजेश शर्मा, निदेशक विक्रमादित्य सिंह, मुख्य सचिव वी.सी. फारका, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीकांत बाल्दी, डा. ए.जे.वी. प्रसाद, प्रधान सचिव आर.डी. धीमान, एवं सी.आई.आई. के आयुक्त सुबोध गुप्ता भी इस अवसर पर उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News