बिजली बिल न भरने वाले दुकानदारों पर गिरी गाज, जानने के लिए पढ़ें खबर

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2017 - 09:53 AM (IST)

सुजानपुर : विद्युत विभाग सुजानपुर की कार्रवाई से सुजानपुर के व्यापारी वर्ग में हड़कंप मच गया है। बुधवार को सुजानपुर बाजार में एकाएक पहुंची विभाग की टीम ने ऐसे दुकानदारों को निशाना बनाया जो विभाग के पैसों पर कुंडली मारकर बैठे थे। विद्युत विभाग की यह अब तक की ऐसी पहली कार्रवाई है। इस टीम की अगुवाई विभाग के एस.डी.ओ. ने स्वयं की। विद्युत विभाग बीते कई दिनों से विद्युत उपभोक्ताओं को बिल जमा करवाने संबंधी सूचनाएं जारी कर रहा था। लगातार समाचार पत्रों के माध्यम व अन्य तरीकों से लोगों को बिल जमा करवाने के लिए कह रहा था लेकिन लोग मनमाना रवैया अपनाकर विभाग के पैसे जमा न करवाने का मन बनाए हुए थे। बुधवार को विभाग की टीम ने ऐसे दुकानदारों की लिस्ट बनाई और उस लिस्ट के मुताबिक प्रत्येक दुकान में जाकर कार्रवाई की।

विभाग लगातार ऐसी कार्रवाई जारी रखेगा
विभाग की इस कार्रवाई में सुजानपुर बाजार में करीब डेढ़ दर्जन दुकानदारों की विद्युत सप्लाई काट दी गई। इसके साथ ही बुधवार को ही करीब 50,000 रुपए की रिकवरी विभाग ने कर डाली। विभाग ने व्यापारी वर्ग से आह्वान किया है कि जो उपभोक्ता अभी भी बिल जमा करवाने में आनाकानी कर रहे हैं, वे बिल जल्द से जल्द जमा करवा दें, नहीं तो विभाग लगातार ऐसी कार्रवाई जारी रखेगा। विभाग के एस.डी.ओ. हेमराज ठाकुर ने बताया व्यापारी वर्ग जो कर्मिशयल लाइन में आते हैं, उन पर कार्रवाई की गई है। आने वाले दिनों में विभाग घरेलू उपभोक्ताओं पर भी ऐसी कार्रवाई करेगा जोकि बिल जमा नहीं करवा रहे हैं। विभाग ने लोगों से सहयोग की अपील की है और समय पर बिल जमा करवाने का आह्वान किया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News