जंजैहली विवाद पर क्रमिक अनशन शुरू

punjabkesari.in Monday, Feb 19, 2018 - 03:39 PM (IST)

मंडी(नीरज):सराज विधानसभा क्षेत्र के जंजैहली में जारी विरोध प्रदर्शन के 18वें दिन में क्रमिक अनशन की भी शुरूआत हो गई। इससे पहले जंजैहली और इसके आसपास की 6 ग्राम पंचायतों के लोगों ने सड़कों पर उतरकर खूब बबाल मचाया। लेकिन अभी तक सरकार ने इनकी मांग को नहीं माना है। अब इन्होंने अपनी मांग को मनवाने के लिए क्रमिक अनशन का सहारा लिया है। सोमवार को जंजैहली बाजार में फिर से रोष रैली निकालने के बाद प्रदर्शनकारियों ने क्रमिक अनशन की शुरूआत कर दी। यह अनशन बीडीओ कार्यालय के बाहर किया जा रहा है। इसी कार्यालय में एसडीएम जंजैहली भी बैठा करते थे।
PunjabKesari
जंजैहली में एसडीएम कार्यालय को दूसरे स्थान पर शिफ्ट न किया जाए
सराज ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश रेड्डी ने कहा कि हाईकोर्ट ने यदि अधिसूचना निरस्त की थी तो उसके बाद फिर से पुर्नविचार याचिका दायर करने से पहले ही एसडीएम थुनाग की अधिसूचना क्यों जारी की गई। उन्होंने कहा कि क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठकर यही मांग उठाई जा रही है कि जंजैहली में एसडीएम कार्यालय को दूसरे स्थान पर शिफ्ट न किया जाए। वहीं सराज संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेंद्र रेड्डी ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर के साथ वार्ता करने के बाद भी इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं हो सकी। जिस कारण अब मजबूर होकर अनशन पर बैठने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अनशन तब तक जारी रहेगा जब तक इनकी मांग को पूरा करते हुए जंजैहली में एसडीएम कार्यालय नहीं खोला जाता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News