1 लाख रुपए में बिका SDO का जमीर, Vigilance ने रंगे हाथ दबोचा

punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2017 - 12:06 PM (IST)

मंडी: राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (विजिलैंस) कुल्लू की टीम ने राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक आलाधिकारी को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते कुल्लू में दबोचा है। आरोप है कि अधिकारी होटल में जैनरेटर लगाने की अनुमति की एवज में उपरोक्त राशि की मांग कर रहा था और लंबे समय से होटल कारोबारी को इसकी एन.ओ.सी. भी नहीं दे रहा था। बार-बार पैसे की मांग करने पर तंग होकर इसकी सूचना वाशिंग स्थित एक होटल के कारोबारी ने विजिलैंस को दी और शिकायत के आधार पर रिश्वत की मांग करने वाले एस.डी.ओ. के खिलाफ जाल बिछाया गया। वीरवार सायं जब छुट्टी के बाद ढालपुर में प्रदूषण बोर्ड का अधिकारी होटल कारोबारी से रिश्वत के पैसे लेने पहुंचा तो वहां पहले से तैनात विजिलैंस टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। 

पहले भी आ चुकी हैं शिकायतें
डिप्टी एस.पी. राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कुल्लू मदन धीमान ने बताया कि आरोपी एस.डी.ओ. चंदन सिंह को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि अधिकारी इन दिनों कुल्लू में ही तैनात है और उसके खिलाफ पहले से शिकायत आ चुकी थी, जिसके आधार पर जाल बिछाया गया और आरोपी को रंगे हाथ दबोच लिया गया। बताया जा रहा है कि उपरोक्त अधिकारी मध्य प्रदेश का रहने वाला है और उसके खिलाफ कई शिकायतें पहले भी आ चुकी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News