रेप पीड़िता की मदद को मंडी पहुंचा SCSTआयोग

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2017 - 02:25 PM (IST)

मंडी : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सराज क्षेत्र में एक नेत्रहीन युवती के साथ हुए सामुहिक बलात्कार मामले में राष्ट्रीय एससीएसटी आयोग ने पीडिता के घर का दौरा किया और उसकी परिस्थियों का जायजा लिया। एससीएसटी आयोग ने मंडी जिला प्रसाशन को रेप पीडिता को उचित मुआवजा और सहायता तुरन्त प्रभाव से देने के निर्देश दिए। यह जानकारी राष्ट्रीय एससीएसटी आयोग की सदस्या डा. स्वराज विद्वान ने मंडी में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए दी। डा. स्वराज का कहना है कि देवभूमी में इस तरह की घटनाए हृदय स्पर्शी है लेकिन ऐसे समय में पीडित युवती की मदद करने कोई नही आया। इन्होने प्रदेश सरकार को संवेदनहीन करार देते हुए कहा कि प्रदेश में किसी विकलांग और अनुसूचित जाती जनजाती की युवती के साथ समूहिक दुराचार होता है लेकिन ऐसे में प्रदेश सरकार का कोई प्रतिनिधी मदद के लिए आगे नहीं आता है जोकि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
PunjabKesari
पीडिता को 8 लाख देने के निर्देश
उन्होने कहा कि और तो और हिमाचल प्रदेश का एससीएसटी निगम, महिला आयोग और न ही किसी तरह के संगठन पीडित युवती को सहायता प्रदान करने के लिए नहीं पहुंचे। राष्ट्रीय एससीएसटी आयोग ने इस संदर्भ में जिला प्रसाशन को रेप पीडिता को केन्द्र सरकार से मिलने वाली लगभग 8 लाख की धनराशी देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही इन्होनें प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री को भी इस मामले में विभिन्न निगमों और आयोगों की लापरवाही को मद्देनजर उचित कार्यवाही करने का आग्रह भी किया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News