नशे के सौदागरों पर कसा शिकंजा, पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी

punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2017 - 06:16 PM (IST)

हरोली: एस.पी. संजीव गांधी के मार्गदर्शन में अब पुलिस ने ऊना जिला में नशे के अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी के तहत पंडोगा पुलिस चौकी व हरोली थाना की पुलिस ने 2 जगह छापेमारी कर शराब की बड़ी खेप को पकडऩे में सफलता हासिल की है। पहले मामले में पंडोगा पुलिस चौकी के प्रभारी रछपाल सिंह के नेतृत्व में एस.आई.यू. के मुख्य आरक्षी बृजभूषण की टीम द्वारा सलोह के वार्ड नम्बर 3 में गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देते हुए झाडिय़ों में छिपाकर रखी 87 पेटियां शराब की बरामद की गईं। इसमें 80 पेटियां देसी तथा 7 पेटियां अंग्रेजी शराब की बरामद की गईं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए झाडिय़ों में रखी शराब को अपने कब्जे में लेते हुए मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

8 पेटी देसी शराब सहित एक धरा
दूसरे मामले में सलोह गांव में ही हरोली थाना से प्रकाश चंद के नेतृत्व वाली टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देते हुए 8 पेटियां देसी शराब की बरामद की हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और मौके पर एक शख्स को भी हिरासत में लिया। हरोली थाना के एस.एच.ओ. विकास वालिया ने बताया कि जो कोई ऐसे कार्यों में लिप्त पकड़ा जाता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News