सत्ती का बड़ा ऐलान, 16 अक्टूबर से पहले BJP खोलेगी अपने पत्ते

punjabkesari.in Friday, Oct 13, 2017 - 01:01 PM (IST)

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनावों का बिगुल बजने के साथ प्रदेशाध्यक्ष सत्तपाल सत्ती ने बड़ा ऐलान किया है। मिशन 50 प्लस लेकर चल रही बीजेपी 16 अक्तूबर से पहले अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेगी। प्रदेशाध्यक्ष सत्तपाल सत्ती ने कहा कि बीजेपी ने चुनावों को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। 16 अक्तूबर से ही चुनाव के लिए नामांकन शुरू होंगे, जो कि 23 अक्तूबर तक चलेंगे। सत्ती ने कहा कि प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार और माफिया में संलिप्त सरकार से छुटकारा चाहती है। 


बिलासपुर में हुई थी बीजेपी चुनाव समिति की बैठक
उल्लेखनीय है कि 11 अक्तूबर को बिलासपुर के श्री नैना देवी में भाजपा की प्रदेशस्तरीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। जहां भाजपा के प्रभारी मंगल पांडे, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, सांसद अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा वरिष्ठ नेता मौजूद थे। इस दौरान प्रत्याशियों के संभावित नामों को लेकर मंथन किया गया था। सत्ती ने बैठक में यह भी स्पष्ट किया कि अगर इस बार कोई बगावत करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उसे चुनाव तक पार्टी में नहीं लिया जाएगा। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News