के.सी.सी. बैंक की छवि को खराब करने में लगे धूमल : सिपाहिया

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2017 - 02:11 AM (IST)

संतोषगढ़ : के.सी.सी. बैंक के चेयरमैन जगदीश सिपहिया ने पूर्व सी.एम. प्रेम कुमार धूमल के 200 करोड़ रुपए के ऋण को लेकर लगाए आरोपों को आधारहीन बताते हुए कहा कि उस मामले में कोई भी अनियमितता नहीं हुई है, कभी भी कोई भी इसकी जानकारी उनके कार्यालय में ले सकता है। उन्होंने कहा कि धूमल बैंक की छवि को खराब करने के लिए ऐसी बातें कह रहे हैं।  उन्होंने कहा कि धूमल बताएं कि उन्होंने अपने गृह जिला समीरपुर क्षेत्र में ही 5 बैंक शाखाएं कैसे खोली हैं, वह भी अपने निकट संबंधियों व चहेतों के निजी भवनों में खोल दी गई हैं। मंगलवार को मैहतपुर बैंक शाखा में ए.टी.एम. का उद्घाटन करने के बाद  जगदीश सिपाहिया ने कहा कि 215 बैंक शाखाओं में से 81 में ए.टी.एम. सुविधा दे दी गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में 50 और ए.टी.एम. खोले जाने का लक्ष्य रखा गया है। बैंक के 1,600 कर्मचारियों को पैंशन सुविधा, हाऊस रैंट व वेतनमान में संशोधन किया गया है।  उन्होंने कहा कि बैंक इस समय 63 करोड़ 40 लाख रुपए के लाभ में है। बैंकों में सेवारत 147 जलवाहकों को पहले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बनाया फिर उन्हें पक्का कर दिया गया है। बैंकों में स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए 350 कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया पर काम चल रहा है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News