शराब के ठेके में घुसकर की तोड़-फोड़, महिलाओं पर केस दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2017 - 06:44 PM (IST)

नूरपुर: नूरपुर थाना के तहत खज्जियां क्षेत्र में खुले एक शराब के ठेके में तोड़-फोड़ करने के मामले में पुलिस ने महिलाओं के खिलाफ धारा 452,143, 427 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार सुमित सिंह पुत्र जतिंद्र सिंह निवासी जौंटा ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि राजस्व जिला नूरपुर में मैसर्ज फ्रैंड्स वाइन एंड एसोसिएट ने शराब के ठेके लिए हैं, जिनमे से एक ठेका खज्जियां में खेल सड़क पर कृपाल सिंह की भूमि पर बने एक स्टोर में खोला गया है। यह ठेका राजस्व विभाग द्वारा पूरी तरह से वैद्य घोषित किया गया है तथा 20 अप्रैल से उक्त ठेका चल रहा है। इस ठेके में वह और राजिंद्र उसका साथी बतौर सेलमैन तैनात हैं।

PunjabKesari

ठेके में रखे 37 हजार रुपए भी गायब
उन्होंने बताया कि शाम के समय जब वे और उसका साथी ठेके में मौजूद थे तो अचानक कुछ महिलाएं ठेके में आईं तथा नारेबाजी करने लगी की ठेका बंद करो अन्यथा तोड़ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके मना करने पर महिलाएं ठेके के अंदर घुस गईं तथा कमरे के दरवाजे में लगे शीशे को हथौड़ी से तोड़ दिया और अंदर रखी देसी व अंग्रेजी शराब की पेटियों को ठेके के बाहर फैंक कर तोड़ दिया और उसके साथ भी मारपीट की। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि ठेके में रखे हुए नकद 37 हजार रुपए भी गायब थे। पुलिस ने सुमित की शिकायत पर महिलाओं के खिलाफ  धारा 452, 143, 427 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News