पुलिस को देख तेज रफ्तार में दौड़ाया ट्रक, पकड़े जाने पर खुली पोल

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2017 - 10:32 PM (IST)

चिंतपूर्णी: चिंतपूर्णी पुलिस ने शनिवार शाम को एक ट्रक चालक को नशे की खेप के साथ पकड़ा है। जानकारी के अनुसार एस.एच.ओ. अमरीक सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम शाम के समय थनीकपुरा-मुबारिकपुर रोड पर पैट्रोलिंग कर रही थी। इस दौरान एक ट्रक चालक जोकि भरवाईं की तरफ आ रहा था पुलिस की गाड़ी को देखकर घबरा गया व ट्रक को तेज रफ्तार में चलाने लगा। इस पर एस.एच.ओ. को ट्रक चालक पर शक हुआ और उन्होंने पुलिस की गाड़ी को ट्रक के पीछे लगाकर थोड़ी दूरी पर ही इसे घेर लिया। 

ड्राइवर की सीट के नीचे मिली 800 ग्राम भुक्की
इस दौरान पुलिस टीम ने जब ट्रक की तलाशी ली तो ड्राइवर की सीट के नीचे से 800 ग्राम भुक्की बरामद हुई। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है। आरोपी चालक की पहचान सतपाल सैक्टर-61 चंडीगढ़ के रूप में हुई है। एस.पी. संजीव गांधी ने कहा कि जो लोग नशे का धंधा कर रहे हैं, उनकी धरपकड़ निरंतर जारी है। रोजाना नशे के मामले पकड़े जा रहे हैं और पुलिस ने अपना यह अभियान और तेज कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News