रिज पर धूमल मंच से बोले, आप चुप हो जाओ तभी आगे बढ़ता हूं

punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2017 - 01:58 PM (IST)

शिमला (विकास शर्मा): ऐतिहासिक रिज मैदान उस वक्त ठहाकों से गूंज उठा जब नेता विपक्ष प्रेम कुमार धूमल मंच पर भाषण देने के लिए खड़े हुए। हुआ यूं कि जैसे ही धूमल भाषण देने के लिए मंच पर पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने नारे लगाना शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि धूमल जी आगे बढ़ो, हम आपके साथ हैं। आवाज ज्यादा होने की वजह से धूमल भाषण शुरू नहीं कर पा रहे थे तो उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप चुप हो जाओ तभी आगे बढ़ता हूं। इसके बाद पूरा रिज मैदान ठहाकों से गूंज उठा। 
PunjabKesari

धूमल ने की मोदी की तारीफ  
अपने भाषण में धूमल ने मोदी ने कर्मयोगी प्रधानमंत्री बताया और जमकर तारीफ की। धूमल ने कहा कि देश को पहली बार ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जो काम करके दिखता है। पूर्व सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन का तोहफा नरेंद्र मोदी ने दिया। उन्होंने कहा कि सांसद रहते हुए मैंने ही इस मांग को संसद में उठाया था लेकिन ये तोहफा मोदी ने ही दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रदेश को 75,000 करोड़ रुपए से ज्यादा पैसा दिया है लेकिन प्रदेश सरकार आकंड़े छुपाने में लगी है। धूमल ने आरोप लगाया कि ये प्रदेश का दुर्भाग्या है कि विकास की गंगा हिमाचल तक नहीं पहुंच पा रही है। प्रदेश सरकार विकास में सहयोग नहीं कर रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News