धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में चढ़ा 16 लाख का चढ़ावा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 21, 2018 - 03:06 PM (IST)

चिंतपूर्णी: धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में चैत्र नवरात्रों के तीसरे दिन भी श्रद्धालुओं की संख्या में कमी दर्ज की गई। सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को बहुत कम श्रद्धालु पहुंचे। मेले जैसा कोई वातावरण देखने को नहीं मिला। मंगलवार को 10 हजार के करीब श्रद्धालुओं ने पावन पिंडी की पूजा-अर्चना की। मेला अधिकारी व एस.डी.एम. अम्ब सुनील वर्मा ने बताया कि आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। 


चप्पे-चप्पे पर पुलिस व गृह रक्षक तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधा व पानी भी मुहैया करवाया जा रहा है। मंदिर अधिकारी प्रेम लाल ने बताया कि पहले नवरात्रा में 11,55,950 रुपए नकद, 8 ग्राम सोना, 4 किलो 445 ग्राम चांदी, वहीं दूसरे मेले में 5,15,324 रुपए नकद व 16 ग्राम सोना और 300 ग्राम चांदी श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाई गई मंदिर न्यास को प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि 2 दिनों में 16,71,274 रुपए चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News