नियमितीकरण न हुआ तो आमरण अनशन पर बैठेंगे जलवाहक

punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2017 - 04:24 PM (IST)

बिलासपुर: जिला के बहुत से दैनिक वेतन भोगी जलवाहक नियमित हो चुके हैं। कई दैनिक वेतन भोगी अपने नियमितीकरण की बाट जोह रहे हैं। ऐसे ही नियमितीकरण की बाट जोह रहे शिक्षा खंड घुमारवीं-2 के जलवाहकों में शामिल राकेश कुमार, रमेश कुमार, विमला देवी, उर्मिला देवी, राजकुमार, मस्त राम, विरेंद्र कुमार, मदन लाल व निर्मला देवी आदि जलवाहकों ने शिक्षा विभाग को चेताया है कि जो वरिष्ठता सूची बनाई गई है उसके अनुसार 5 दिनों के भीतर दैनिक वेतन भोगी जलवाहकों को नियमित नहीं किया गया तो दैनिक वेतन भोगी जलवाहक आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे। इन जलवाहकों ने बताया कि वर्ष 2012 में वरिष्ठता सूची विभाग द्वारा बनाई गई थी।


जलवाहकों का नियमितीकरण नहीं
इसी वरिष्ठता सूची के आधार पर 41 जलवाहकों को नियमित किया जा चुका है जबकि 244 दैनिक वेतन भोगी जलवाहकों का नियमितीकरण शेष है। उन्होंने कहा कि अब ऐसा कौन-सा संकट आ खड़ा हुआ है कि जलवाहकों का नियमितीकरण नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब जलवाहक अपना शोषण सहन नहीं करेंगे तथा नियमितीकरण करवाकर ही मानेंगे। इन जलवाहकों ने बताया कि आमरण अनशन आंदोलन की रूपरेखा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ शिक्षा विभाग के जिला प्रधान भूरि सिंह की अगुवाई में बना ली गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News