वीरभद्र के बागी तेवर, शिंदे के ‘रेड सिग्नल’ पर दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2017 - 04:27 PM (IST)

शाहपुर (जिनेश): वीरभद्र बनाम सुक्खू जंग में नया मोड़ आ गया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को हटाने की जिद पर अड़े वीरभद्र ने कहा है कि सुक्खू के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का सवाल ही नहीं उठता। शाहुपर में एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए वीरभद्र ने कहा कि जब मैं पीसीसी अध्यक्ष था तो सुखविंदर सिंह सुक्खू स्कूल में पढ़ते थे। जब उनसे पूछा गया कि शिंदे ने साफ कर दिया है कि संगठन में कोई फेरबदल नहीं होगा तो वीरभद्र ने कहा कि ये शिंदे की निजी राय है। 


शिंदे-वीरभद्र में नहीं हुई मुलाकात
कांग्रेस प्रभारी सुशील कुमार शिंदे और मुख्यमंत्री के एक ही जिले में कार्यक्रम थे लेकिन दोनों के बीच मुलाकात नहीं हो सकी। शाहपुर में कार्यक्रम करने के बाद सीएम पालमपुर के लिए रवाना हो गए। वहीं सुशील कुमार शिंदे और सुक्खू ने धर्मशाला के बाद चंबा का रुख कर लिया। दोनों नेता सिंहूता के लिए रवाना हो गए। इसके बाद उनके डलहौजी और बनीखेत में कार्यक्रम हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News