अब 6000 उपभोक्ताओं पर गिरेगी गाज, जानने के लिए पढ़ें खबर

punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2017 - 03:57 PM (IST)

मानपुरा: बिजली विभाग बद्दी के तहत आने वाले लगभग 6,000 उपभोक्ताओं के समय पर बिजली का बिल न जमा होने के चलते विभाग ने कनैक्शन काटने के आदेश दे दिए हैं। इन उपभोक्ताओं ने विभाग के लगभग 71 लाख रुपए पर कुंडली मारी हुई है। इन उपभोक्ताओं में ज्यादातर घरेलू उपभोक्ता हैं। एक्सियन बिजली विभाग राकेश कुमार ने बताया कि ई.एस.डी. बद्दी के तहत लगभग 6,000 उपभोक्ताओं ने 31 सितम्बर तक अपने बिजली के बिल जमा नहीं करवाए हैं, जिनका विभाग कनैक्शन काटने जा रहा है। बिल जमा न करवाने वालों में हाऊसिंग बोर्ड बद्दी नम्बर-1 पर है।

विभाग का लगभग 71,51,479 रुपए बिल पैंडिंग 
यहां 1300 के करीब उपभोक्ता विभाग के 14,98,884 रुपए के बिजली बिल पर कुंडली मारे हुए हैं। अमरावती अपार्टमैंट के 570 उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का 6,45,256, इंडस्ट्रीयल एरिया बद्दी के 438 उपभोक्ताओं पर 4,03,363, बस स्टैंड बद्दी के 1084 उपभोक्ताओं पर 3,04,459, साई रोड बद्दी के 1615 उपभोक्ताओं पर  23,71,136, थाना के 459 उपभोक्ताओं पर 81,344, भुड्ड के 251 उपभोक्ताओं पर 5,07,101 व चक्कां के 1075 उपभोक्ताओं पर 14,28,656 रुपए का बिल पैंडिंग है। उन्होंने बताया कि उक्तसभी उपभोक्ताओं पर विभाग का लगभग 71,51,479 रुपए  पैंडिंग है। विभाग द्वारा समय पर बिल दिए जाने के बावजूद इन उपभोक्ताओं ने अपना बिजली का बिल जमा नहीं करवाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News