पात्रों को नहीं मिल रहा डिपुओं में राशन, ये है वजह

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2017 - 09:58 AM (IST)

बालीचौकी : तहसील मुख्यालय की बालीचौकी पंचायत में पी.एच., ए.पी.एल. व बी.पी.एल. की सूची में अनियमितताओं को लेकर आरोप लगे हैं। स्थानीय लोगों देवी राम, नोता राम, सरनपत व सूरजमणि सहित दर्जनों लोगों ने कहा है कि पिछले 2 सालों से उन्हें पी.एच. राशन कार्ड के तहत सस्ता राशन मिल रहा था लेकिन इस बार जब वे बालीचौकी डिपो गए तो  सेल्जमैन ने उन्हें राशन देने से मना कर दिया और कहा कि उनका नाम पी.एच. सूची में नहीं है। लोगों का कहना है कि पिछले 2 साल से पी.एच. राशन कार्ड के तहत सस्ता राशन मिल रहा था और अक्तूबर महीने के राशन के बिल भी उनके पास हैं। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर जब पंचायत सचिव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सूची, 2014 में तैयार की गई थी लेकिन उस सूची में उनका नाम नहीं है, वहीं लोगों ने कहा कि यदि 2014 में बनाई गई सूची में उनका नाम नहीं था तो आज तक उन्हें सस्ता राशन क्यों दिया गया।

ये भी हैं लोगों के आरोप
लोगों का आरोप है कि पंचायत में ऐसे दर्जनों लोग हैं, जिनकी मौत 2 साल से अधिक समय पहले हो चुकी है लेकिन राशन कार्ड में अब भी उनका नाम है और हर महीने राशन भी मिल रहा है। वहीं कुछ राशन धारक ऐसे भी हैं जिन्हें पी.एच. के नाम 2 परिवारों को राशनधारकों को उनका लाभ मिल रहा है जबकि नियम के मुताबिक पी.एच. के लिए एक ही परिवार लाभान्वित होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News