राशि रागा ने नचाए तो उदय दहिया ने जमकर हंसाए दर्शक

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2017 - 12:28 AM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): नलवाड़ मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या रियल्टी शो गायिका राशि रागा और हास्य कलाकार उदय दहिया के नाम रही। इसके अलावा दूसरी संध्या में क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों ने भी खूब तालियां बटोरी। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में पुलिस अधीक्षक प्रेम ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और दीप प्रज्वलित करके संध्या का विधिवत आगाज किया। एस.डी.एम. एवं मेला कमेटी अध्यक्ष राजीव कुमार ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

उदय दहिया के हंसगुल्लों पर लोट-पोट हुए दर्शक
हास्य कलाकार उदय दहिया ने करीब साढ़े 8 बजे मंच संभालते ही एक से बढ़कर एक हंसगुल्ले प्रस्तुत किए, जिससे पंडाल में बैठे श्रोता हंस-हंसकर लोट-पोट हो गए। इसके बाद राशि रागा ने मंच संभाला और एक घंटे तक लगातार बेहतरीन प्रस्तुतियों के साथ दूसरी संध्या को यादगार बना दिया। राशि रागा ने अनेक सुपरहिट डांस गाने प्रस्तुत किए। इससे पूर्व संध्या का आगाज सूरजमणी के शहनाई वादन की मधुर धुनों के साथ हुआ। इसके उपरांत स्कूली व कालेज के बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। साकार संस्था के  विशेष बच्चों के स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को भी लोगों की खूब सराहना मिली। 

नवीन भारद्वाज व कुमार साहिल ने भी किया मनोरंजन
दूसरी संध्या में सी.सै. ब्वायज स्कूल, गर्ल स्कूल, मां सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप भौर, दिव्य मानव ज्योति अनाथालय डैहर, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर, नीलम म्यूजिकल ग्रुप हमीरपुर, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल सुंदरनगर, सिरडा इंजीनियरिंग कालेज नौलखा, महावीर पब्लिक स्कूल सुंदरनगर व राजकीय संस्कृत कालेज सुंदरनगर ने बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके अलावा वी.जे. डांस अकादमी सुंदरनगर के कलाकार नवीन भारद्वाज तथा जिला कांगड़ा के कलाकार कुमार साहिल ने भी अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों के साथ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News