राणा बोले-हिमाचल में बारिश से बह गए 518 करोड़

punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2017 - 11:58 PM (IST)

हमीरपुर: आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा कि बारिश से अब तक 518 करोड़ रुपए का नुक्सान हो चुका है, जिसमें लोक निर्माण विभाग को 373 करोड़ रुपए, आई.पी.एच. विभाग को 124 करोड़ रुपए, विद्युत विभाग को 2 करोड़ 78 लाख रुपए, बागवानी के तहत 2 करोड़ 33 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में राहत तथा पुनर्वास के कार्यों में किसी तरह की कोताही नहीं बरतने तथा प्रभावितों को त्वरित प्रभाव से राहत प्रदान करने के दिशा-निर्देश सभी जिलाधीशों को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी जिला मुख्यालयों से प्रत्येक दिन नुक्सान की रिपोर्ट मांगी जा रही है, वहीं नुक्सान की भरपाई के लिए केंद्र सरकार को भी रिपोर्ट भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने आपदाओं से निपटने के लिए कारगर कदम उठाए हैं तथा बारिश के दौरान नुक्सान को कम करने के लिए भी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। 

बेहतर आपदा प्रबंधन के चलते कम हुआ नुक्सान
उन्होंने कहा कि हिमाचल में बरसात के दौरान करोड़ों का नुक्सान होता है तथा बेहतर आपदा प्रबंधन के चलते इस नुक्सान को कम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी जिलाधीशों को निर्देश दिए गए हैं कि आपदा की दृष्टि से संवेदनशील नदियों तथा खड्डों के किनारे साइन बोर्ड लगाना भी सुनिश्चित किया गया है, इसके साथ ही बरसात के दौरान नदियों तथा खड्डों के नजदीक झुग्गी-झौपडिय़ों को भी खाली करवाया गया है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग के साथ भी नियमित तौर पर संपर्क करने के दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं ताकि बारिश से पहले ही लोगों को अलर्ट किया जा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News