राणा ने साधा निशाना, बोले-व्यापारी वर्ग का भाजपा से हुआ मोहभंग

punjabkesari.in Friday, Dec 08, 2017 - 01:12 AM (IST)

सुजानपुर: राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने पै्रस बयान में कहा कि इन विधानसभा चुनावों में प्रदेश के कर्मचारी और व्यापारी वर्ग ने खुलकर कांग्रेस का साथ दिया है क्योंकि दोनों ही वर्ग वीरभद्र सिंह के हाथों में अपने हित सुरक्षित समझते हैं। उन्होंने कहा कि कर्मचारी वर्ग इस बात को भलीभांति समझता है कि मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के कल्याण और उनके हितों को सुरक्षित रखने के लिए अपने मौजूदा कार्यकाल में अनेक कल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया। 

वीरभद्र्र सरकार ने कर्मचारी वर्ग को दियाा मान-सम्मान 
उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के समय कर्मचारी राजनीतिक उत्पीडऩ का शिकार भी हुए और उन्हें प्रमोशनों के लाभ से भी वंचित रखा गया लेकिन वीरभद्र्र सरकार ने कर्मचारी वर्ग को हमेशा मान-सम्मान देने के साथ-साथ उन्हें आर्थिक लाभ भी प्रदान करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी। उन्होंने कहा कि व्यापारी तबके को आमतौर पर भाजपा समर्थक माना जाता था लेकिन जिस तरह मोदी सरकार ने अपनी तानाशाही नीतियों से व्यापारी वर्ग की कमर तोडऩे में कोई कसर बाकी नहीं रखी, उससे व्यापारी वर्ग का भाजपा से मोहभंग हुआ। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News