सोने के व्यापारी से बिना टैक्स के ले जाए जा रहे आभूषण बरामद, विभाग ने वसूला जर्माना

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2017 - 08:19 PM (IST)

रिकांगपिओ : जिला किन्नौर आबकारी एवं कराधान विभाग ने टापरी के पास रविवार को अम्बाला से रिकांगपिओ आ रहे एक सोने के व्यापारी से करीब 203 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए हैं। आबकारी एवं कराधान अधिकारी किन्नौर गोपाल शर्मा ने कहा कि रविवार को आबकारी एवं कराधान विभाग किन्नौर की निरीक्षण टीम के निरीक्षक कल्पा नूतन ठाकुर, निरीक्षक निचार दीवान शर्मा, शालिग राम व शेर सिंह की टीम ने टापरी में दबिश दे रहे थे कि एक अम्बाला का सोना व्यापारी सोने के आभूषण लेकर रिकांगपिओ की ओर आ रहा था, जिससे करीब 203 ग्राम सोने के आभूषण पकड़े गए। सोने की आभूषणों की कीमत करीब 5,39,980 रुपए बताई जा रही है, जिस पर विभाग द्वारा 1,40,395 रुपए जुर्माना व टैक्स वसूल किया गया। शर्मा ने कहा कि दोनों निरीक्षकों की ओर से उक्त व्यापारी को यह जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी अमल में लाई जाएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News