राकेश वालिया ने साधा विक्रमादित्य पर निशाना, कहा- पिता के नाम पर करते हैं Politics

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2017 - 05:05 PM (IST)

मंडी (निराज शर्मा) : भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राकेश वालिया ने युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह को चुनौती दी है कि वह अपने पिता के संरक्षण के बीना अपने साथ चार युवाओं को इकट्ठा करके बताए। मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान राकेश वालिया ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह का अपना कोई जनाधार नहीं है और वह पिता के नाम पर राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का परिवार राजनीतिक पतन की तरफ जा रहा है और इसी बौखलाहट में पिता और पुत्र आए दिन अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं।
PunjabKesari

 
राकेश वालिया ने कहा
बता दें कि कल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह सराज विधानसभा क्षेत्र के बालीचौकी में एक कार्यक्रम में गए हुए थे जहां पर उन्होंने सराज विधायक जय राम ठाकुर पर तंज कसे। इसी का जबाव देने के लिए मैदान में आए राकेश वालिया ने कहा कि पिता और पुत्र के बीच कोई तालमेल नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले पिता सराज के विधायक जय राम ठाकुर की तारीफ करके गए और अब पुत्र ने गलत आरोप लगा दिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी हार की तरफ बढ़ रही है और इसीलिए अनाप-शनाप आरोप लगाए जा रहे हैं।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News