‘‘कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपमानित करना बंद करें राजेंद्र राणा’’

punjabkesari.in Sunday, Feb 18, 2018 - 01:21 AM (IST)

हमीरपुर: विस चुनावों के बाद सुजानपुर विस क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक राजेंद्र राणा अपनी ही पार्टी के लोगों के राडार पर आ गए हैं। विधायक राजेंद्र राणा द्वारा बार-बार अपनी जीत का सारा श्रेय भाजपा के लोगों को देने पर कांग्रेस के कार्यकर्ता नाराज हो गए हैं। राजेंद्र राणा के कहने पर पार्टी हाईकमान द्वारा सुजानपुर के 2 कांग्रेस नेताओं को पार्टी से निकालने पर सुजानपुर कांग्रेस में विधायक राजेंद्र राणा के खिलाफ फिर से बगावत के सुर तेज हो गए हैं। हाल ही में पार्टी से निलंबित हुए सुजानपुर विस क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता भूपेंद्र धीमान ने पै्रस बयान में विधायक को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी और क्षेत्र से जो नेता सरकार में था, उसने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के काम न करके सिर्फ अपनी संस्था से जुड़े लोगों के काम किए और सुजानपुर में कांग्रेस पार्टी को संस्था पार्टी बनाकर रख दिया।

सांसद से मिलकर जनता के काम क्यों नहीं करवा सकते कांग्रेस कार्यकर्ता 
उन्होंने विधायक पर आरोप लगाए कि मुख्यमंत्री जयराम उनके मित्र हो सकते हैं तथा मुख्यमंत्री से मिलकर वह अपने काम करवा रहे हैं तो कांग्रेस के कार्यकर्ता स्थानीय सांसद अनुराग ठाकुर से मिलकर क्षेत्र की जनता के कार्य क्यों नहीं करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मात्र सांसद अनुराग ठाकुर से मिलने पर ही उन्हें पार्टी से निकाला गया जोकि विधायक राजेंद्र राणा की सुजानपुर में कांग्रेस पार्टी को खत्म करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि राणा को टिकट कांग्रेस ने दिया और जिताया भी कांग्रेस के लोगों ने लेकिन राणा अब जीतने के बाद अपनी जीत का श्रेय भाजपा को दे रहे हैं जोकि निंदनीय है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News