Watch Video: कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष को लेकर रस्साकशी, राजेंद्र राणा दौड़ से बाहर

punjabkesari.in Thursday, Jan 04, 2018 - 04:38 PM (IST)

सोलन (चिनमय): शिमला जाते समय हिमाचल राजनीति में गेम चेंजर के रूप में उभरे कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा कुछ देर के लिए सोलन में रुके। उन्होंने कहा कि वह 16 साल तक सामाजिक और राजनीति तौर पर जनता के बीच मौजूद रहे और बिना किसी भेदभाव के लोगों की सेवा की। यही कारण रहा कि सुजानपुर के मतदाताओं ने उनका साथ दिया जिसका ऋण वह सात जन्मों तक उतार नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने उन्हें विपक्ष में बैठने का आदेश दिया है उसको वह बखूबी निभाने को तैयार है।  


इस मौके पर कांग्रेस विधायक राणा ने अपने आप को नेता विपक्ष की दौड़ से अपने आप को बाहर बताया और कहा कि नेता विपक्ष के लिए पार्टी में कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। उन्हें नेता विपक्ष की जिम्मेवारी दी जानी चाहिए और इसके चयन के लिए वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे शिमला आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेवारी हिमाचल की जनता ने कांग्रेस को विपक्ष में बैठने की दी है उस जिम्मेवारी को बखूबी निभाएंगे। हिमाचल की जनता के हितों का ख्याल रखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले लोक सभा चुनावों में कौन प्रत्याशी होगा इसको लेकर कोई चर्चा नहीं की गई है लेकिन जो जिम्मेवारी पार्टी सौंपेगी उसे वह बखूबी निभाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News