Watch Video : कांग्रेस की फीडबैक बैठक में पार्टी की कार्यप्रणाली पर उठे ये सवाल

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2017 - 07:29 PM (IST)

सोलन: चुनावों के बाद जिला भर में कांग्रेस के चुनावों में प्रदर्शन व मंथन के लिए बुलाई गई बैठक में पदाधिकारियों ने पार्टी की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े कर दिए, जिसके कारण कुछ देर के लिए बैठक में सन्नाटा पसर गया। दरअसल सोलन में हुई कांग्रेस की बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल सिंह ठाकुर ने जहां चुनावों को लेकर पदाधिकारियों से फीडबैक लिया। अपने-अपने संबोधन में सभी ने बैठक में पार्टी प्रत्याशियों के अच्छे प्रदर्शन को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष को जानकारी दी।

जिला उपाध्यक्ष ने खड़े किए सवाल
इस दौरान कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अजाब सिंह राणा ने जिला अध्यक्ष से सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि वह भी नालागढ़ से टिकट के दावेदार थे लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया। पार्टी को उन्हें यह बताना चाहिए कि उन्हें टिकट क्यों नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि नालागढ़ में कांग्रेस पार्टी लखविंद्र राणा व हरदीप बावा के बीच किसी भी प्रकार का समझौता करवाने में भी नाकाम रही है। हालांकि उन्होंने दावा किया कि नालागढ़ में कांग्रेस की जीत होगी। दूसरी ओर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल सिंह ठाकुर ने कहा कि बैठक में सभी निर्वाचन क्षेत्रों से फीडबैक लेकर इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसे हाईकमान को भेजा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News