निजी स्कूलों में बच्चा पढ़ाया तो सरकार नहीं मानेगी गरीब

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2017 - 02:24 PM (IST)

जाहू (हमीरपुर): जिनके बच्चे निजी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, उन्हें बी.पी.एल. सूची से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। यह फरमान भलवानी ग्राम पंचायत के प्रधान संजीव कुमार ने जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों के बच्चे निजी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और जिनके बैंक खातों में भारी-भरकम धनराशि जमा होगी, उनको इस सुविधा से वंचित किया जाएगा। आगामी बैठक में बी.पी.एल. परिवार वालों को अपने परिवार के ब्यौरे सहित तलब किया जाएगा, जिसमें निर्णय लिया जाएगा कि कौन-कौन परिवार बी.पी.एल. के लिए पात्र है या नहीं, जिसमें अपात्र लोगों को हटा कर पात्र व गरीब परिवार वालों को ही बी.पी.एल. जैसी सुविधा प्रदान की जाएगी।


6 माह तक के बैंक अकाऊंट को भी खंगाला जाएगा
प्रधान ने बताया कि अगले पंचायत बैठक में इन परिवारों के बच्चों के बारे में जानकारी एकत्रित की जाएगी और वे किस स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं तथा उन परिवार वालों का 6 माह तक के बैंक अकाऊंट को भी खंगाला जाएगा। उन्होंने बताया कि बी.पी.एल. में शामिल परिवारों से पूरा ब्यौरा मांगा जाएगा। हर कोरम में सरकार द्वारा निकाली नई अच्छी व बेहतर नीतियों से अवगत करवाया जाता है, लेकिन इन परिवार वाले पंचायत भवन आना भी उचित नहीं समझते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News