पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोर गिरोह का सरगना ऐसे किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2017 - 02:08 AM (IST)

बिझड़ी: ढटवाल क्षेत्र में चोरियों की वारदातों के पीछे रहे सरगना को पकडऩे में बड़सर पुलिस ने बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है। बड़सर पुलिस ने पिछले कुछ महीनों से ढटवाल के अलग-अलग क्षेत्रों में चोरियों को अंजाम देने वाले इस सरगना को जिला बिलासपुर के बरमाणा से गिरफ्तार किया है। बड़सर थाना प्रभारी जय नंद शर्मा द्वारा टीम सहित पिछले 2 महीने से लगातार चोरियों के मामले को लेकर छानबीन की जा रही थी, आखिर 2 महीने के बाद चोर गिरोह के सरगना को पकडऩे में पुलिस को कामयाबी मिली है। पुलिस उक्त आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी जय नंद ने बताया कि बड़सर के ढटवाल क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले व्यक्ति को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रामपाल पुत्र तुलसी राम जिला बिलासपुर के बरमाणा क्षेत्र से संबंध रखता है तथा आरोपी ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने के बारे में स्वीकार किया है। 

एक रात में 9 जगहों पर की थी सेंधमारी
बता दें कि ढटवाल क्षेत्र की पंचायत जमली व बड़ाग्राम में एक रात में 9 जगहों पर चोरों ने सेंधमारी कर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। इसी रात ए.एन.एम. पब्लिक स्कूल बड़ाग्राम में भी चोरी की वारदात हुई। स्कूल में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में चोर का चेहरा कैद हो गया था। पुलिस कैमरे की फुटेज के आधार पर पिछले 2 माह से छानबीन में जुटी हुई थी। अब थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस टीम ने फुटेज के आधार पर उक्त चोर को जिला बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार रामपाल ने पुलिस के सामने चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात भी स्वीकारी है। फिलहाल आरोपी पुलिस की हिरासत में है। आरोपी को सोमवार को बड़सर कोर्ट में पेश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News