मैडीकल एजैंसी में दबिश के दौरान पुलिस के उड़े होश, जानिए क्यों

punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2017 - 10:39 PM (IST)

बिझड़ी: बड़सर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान एक मैडीकल एजैंसी से नशे की खेप बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार एस.एच.ओ. जय नंद व उनकी टीम ने जब बड़सर की एक मैडीकल एजैंसी में दबिश दी तो इस दौरान उनके होश उड़ हो गए। पुलिस टीम को मैडीकल एजैंसी से 390 नशीले कैप्सूल मिले हैं। प्रतिबंधित ट्रामाडोल नामक ये नशीले कैप्सूल बहुत ही घातक श्रेणी में आते हैं। डी.एस.पी. अशोक वर्मा ने बताया कि प्रतिबंधित कैप्सूल अत्यंत नशीले हैं लेकिन इनका मामला ड्रग्ज एंड कॉस्मैटिक एक्ट के अधीन आता है इसलिए ड्रग इंस्पैक्टर को मामला सौंप दिया है।

PunjabKesari

मैडीकल एजैंसी के संचालक से पूछताछ जारी
मामले के संदर्भ में ड्रग इंस्पैक्टर पंकज शर्मा का कहना है कि उन्होंने कैप्सूल कब्जे में ले लिए हैं। संबंधित मैडीकल एजैंसी संचालक से इन कैप्सूलों की खरीद व बिक्री से संबंधित बिल मांगे गए हैं। अगर तय समय तक संबंधित कागजात उपलब्ध नहीं करवाए जाते हैं तो आगामी कार्रवाई की जाएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News