लाखों की ठगी का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, ऐसे बनाता था लोगों को शिकार

punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2017 - 09:37 PM (IST)

नाहन/राजगढ: पुलिस ने राजगढ़ क्षेत्र में लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर फरार हुए एक व्यक्ति को दबोचने में सफलता हासिल की है जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही लोगों को उनसे ठगी गई राशि वापस मिल जाएगी। उधर, माना जा रहा है कि उक्त आरोपी के दबोचे जाने के बाद क्षेत्र में लाखों रुपए की हुई ठगी का खुलासा होगा। पुलिस थाना में दी शिकायत में लोगों ने आरोप लगाए थे कि एक शिमला निवासी व्यक्ति ने उन्हें पहले सस्ते दामों में भवन निर्माण सामग्री उपलब्ध करवाई थी जिसके बाद लोगों का विश्वास जीत कर उनसे मोटी रकम एडवांस में वसूल ली। आरोपी ने किसानों को भी नहीं बख्शा। उनसे लहसुन खरीदा लेकिन पैसा नहीं दिए और कुछ दिनों के बाद लाखों रुपए ऐंठ कर फरार हो गया जिसके बाद पीड़ितों ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी।

3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा आरोपी
डी.एस.पी. राजगढ़ मीनाक्षी ने बताया कि राजगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में हाल ही में लहसुन की खरीद व भवन निर्माण सामग्री सस्ते दामों पर उपलब्ध करवाने को लेकर उक्त आरोपी द्वारा कई लोगों के साथ ठगी की गई थी जिसके बाद पीड़ित लोगों ने पुलिस थाना राजगढ़ में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को जाल बिछा कर धर्मपुर जिला सोलन से गिरफ्तार कर लिया। डी.एस.पी. ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 16 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश मिले हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News