PM मोदी ने छात्रों से की ''परीक्षा पर चर्चा'', दिए यह खास टिप्स

punjabkesari.in Friday, Feb 16, 2018 - 04:26 PM (IST)

नाहन (सतीश): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में छात्रों से 'परीक्षा पर चर्चा' की। पूरे देश भर में लाखों छात्रों ने प्रधानमंत्री का कार्यक्रम देखा और परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव को कम करने वाले टिप्स लिए। वहीं हिमाचल के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों ने प्रधानमंत्री का परीक्षा पर चर्चा का कार्यक्रम सुना। भाषण सुनने के बाद शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री के भाषण से उनका परीक्षाओं को लेकर मनोबल बढ़ा है। उन्होंने पीएम के भाषण की खूब सराहना की। डॉ वाई एस परमार पीजी कॉलेज नाहन में सैकड़ों बच्चों ने उनका भाषण सुना। 


सोलन में भी विद्यार्थियों ने परिक्षा के समय कैसे तनाव मुक्त रहें और परीक्षा का डरकर नहीं डटकर कैसे सामना करें, इसके टिप्स सीखे। विद्यार्थियों ने करीबन 30 मिनट तक उनके विचार सुने। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को परीक्षा में छात्रों को तनाव से मुक्ति दिलाने के लिए मंत्र दिया। इस खास कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा को लेकर सोलन के विद्यार्थियों में खासा उत्साह दिखा। सोलन छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में बच्चों के साथ-साथ सांसद वीरेंद्र कश्यप ने भी इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री का संदेश सुना। उन्होंने कहा कि बताए गए टिप्स से विद्यार्थी जहां तनाव मुक्त रहेंगे वहीं वह अच्छे नंबर भी ला पाएंगे, जिससे उनका मनोबल भी बढ़ेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News