युवाओं के लिए खेलों और सेना में जाने का जल्द लाऊंगा प्लान : अनुराग

punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2017 - 01:43 AM (IST)

हमीरपुर: हिमाचल ओलिम्पिक गेम्स के समापन अवसर पर प्रदेश ओलिम्पिक संघ के अध्यक्ष एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर में हिमाचल ग्रामीण ओलिम्पिक गेम्स का शानदार आयोजन हुआ, जिसमें पूरे प्रदेश से करीब 1500 खिलाडिय़ों ने 11 खेलों में 4 दिनों तक अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया तथा अभिनेता सुनील शैट्टी के स्लोगन खेलेगा युवा जीतेगा हिमाचल को सही साबित किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल ओलिम्पिक के सफल आयोजन में दर्जनों प्रतिभावान खिलाड़ी उभरकर सामने आए हैं।

हिमाचल का युवा खेलेगा भी और जीतेगा भी
उन्होंने कहा कि बहुत जल्द हिमाचल के युवाओं के लिए खेलों और सेना में जाने के लिए वह एक प्लान लाने वाले हैं ताकि प्रदेश का युवा खेलों और सेना दोनों में देश का नाम रोशन कर सके। उन्होंने कहा कि हिमाचल का युवा खेलेगा भी और जीतेगा भी इसके लिए आगामी समय में ऐसी ही ओलिम्पिक गेम्स का आयोजन बार-बार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल में सभी खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि प्रदेश से हर खेल में खिलाड़ी तैयार हो सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News