फोटो वायरल: पर्ची बनाने के लिए काउंटर पर मरीजों की लाइन, अंदर कंप्यूटर पर ताश का खेल

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2017 - 09:27 AM (IST)

पालमपुर (कांगड़ा): इन दिनों अस्पताल में कंप्यूटर पर पर्ची बनाने के बजाय ताश खेलने की नर्स की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। मामला हिमाचल के कांगड़ा जिला के अस्पताल पालमपुर का है। फोटो वायरल होने के बाद सरकार और स्वास्थ्य विभाग शर्मसार हो गया है। साथ ही इस फोटो को लोग एक-दूसरे को लोग भेजकर सोशल मीडिया पर अपने कॉमेंट भी कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार अस्पताल में पर्ची बनाने के लिए दो कंप्यूटर रखे गए हैं।


सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है यह फोटो
हैरानी की बात यह है कि एक कंप्यूटर पर पर्ची बन रही थी तो दूसरे पर ताश की गेम खेली जा रही थी, जबकि लोगों की बाहर लाइन लगी हुई थी। प्रशिक्षु नर्स कंप्यूटर पर क्या कर रही थी। इसका किसी को पता नहीं था। लेकिन किसी ने गेम खेलते उसकी फोटो खींच ली, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। दरअसल पर्ची बनाने के बाहर पुरुष, बुजुर्ग और महिलाओं की अलग-अलग कुल तीन लाइन लगती हैं। प्रशासन यह तीन लाइनें इसलिए बनाई कि किसी को पर्ची बनाने में परेशानी न हो। लेकिन, जब अंदर एक कंप्यूटर पर पर्ची बने और दूसरे पर गेम खेली जाए तो यह लाइनें भी किस काम की। उधर, अस्पताल के एमएस डॉ. विनय महाजन के बाहर होने पर एसएमओ का कार्यभार देख रहे डॉ. कर्ण सिंह ने कहा कि वे सोमवार को इसकी छानबीन करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News