उफनती यमुना नदी में डेढ़ घंटे तक अटकी रही 5 जिंदगियां, ऐसे बची जान

punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2017 - 11:48 AM (IST)

पांवटा साहिब: पांवटा साहिब के रामपुरघाट में उस समय उफनती यमुना में 5 लोगों की सांसें अटक गई जब अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया। लेकिन प्रशासन ने स्थानीय निवासियों की मदद द्वारा रेस्क्यू आॅपरेशन कर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बताया जाता है कि करीब डेढ़ घंटे तक स्थानीय निवासियों ने तेज बहाव की परवाह किए बिना डूबते लोगों तक रस्सियां पहुंचाई, जिसके बाद उन्हें किनारे पर खींचा गया। 
PunjabKesari
PunjabKesari

बजरी-रेत लेने गए थे यमुना नदी में लोग
दरअसल शनिवार शाम को रामपुरघाट में ये लोग यमुना नदी में बजरी-रेत लेने गए थे कि अचानक जटोन डैम से पानी छोड़ने के कारण सभी लोग वहां फंस गए। इस दौरान स्थानीय प्रशासन तहसीलदार बिमला पोखरियाल, डीएसपी प्रमोद चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और स्थानीय गोताखोरों की मदद से लोगों को निकाला जा सका। इन लोगों में लल्ला, लतेश, सुमन, महेंद्र व एक व्यक्ति शामिल है। सामाजिक संस्था यूथ ब्रिगेड, हिमाचल सेवा दल और सुरक्षा शाखा पांवटा व पुलिस की टीमों ने इन पांच लोगों को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News